Breaking

सोमवार, 17 जून 2024

गंगा दशहरा पर घाट पर घूम घूम कर गंगा के प्रति जागरूक करते दुकानजी

 प्रयागराज गंगा दशहरा के पावन पर्व पर नगर-निगम के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी गंगा स्लोगन लिखे परिधान पहनकर लोगो से घूम घूम कर अपिल कर रहे है राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषण से बचाए रखने के लिये हमारा आपका अब कर्तव्य है कि अगर दो बूँद अमृत जल चाहिए अपने माता पिता पुरखो के साथ पूजा पाठ यग्य हवन पूजा मे तो संकल्प ले कि गंगा मे माला फूल हवन सामग्री पॉलिथिन पूजा पाठ की पुस्तक तस्वीर नहाने के वाद कुछ लोग अपने कपडे गंगा मे छोड देते है ईसके लिये आपको ही सोचना है की गंगा से अमृत जल चाहिए या प्रदूषण मुक्त जल प्रदूषण युक्त जल से आपके द्वारा करने वाले पूजा पाठ के लिए ये जल अच्छा फल कभी नही देगा ईसलिये सभी घाट के किनारे रहने वाले तिर्थपुरोहित नाविक माला फूल दूध वाले आप अगर गंगा को प्रदूषण से बचाये रखने के लिए जो आपके परिवार के जिवन यापन का एक साधन है उसे बचाने के लिये आप सब का दायित्व है कि गंगा साफ-स्वच्छ निरन्तर हम सबको अमृत जल प्रदान करती रहे कोई गंगा मे कुल्ला दातून साबून न करने पाये माला फूल या अन्य कोई सामग्री न फेकने पाये पूजा फाठ के लाये गये
सामग्री को आसपास नगर-निगम के डस्टवीन या कोई गड्डा मे डाले जिससे हमारी राष्ट्रीय नदी गंगा को साफ-स्वच्छ करने वाले मेला प्राधिकरण के सफाई कर्मी नगर-निगम के सफाई कर्मी लगे है उनका सहयोग करे तिर्वेणी संगम की महिमा पर किसी प्रकार का आघात न पहुंचे और हम निरन्तर अमृत जल का पान करते रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments