प्रयागराज। पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर ने शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में नगर जोन के विभिन्न थानों से आए पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देना था। दीपक भूकर ने सम्मेलन की शुरुआत करते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और यह सम्मेलन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।सम्मेलन के दौरान पुलिस कर्मियों ने विभिन्न समस्याओं को उठाया, जिसमें ड्यूटी के दौरान आने वाली कठिनाइयाँ, अवकाश से संबंधित मुद्दे, संसाधनों की कमी, और अन्य प्रशासनिक चुनौतियाँ शामिल थीं। भूकर ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।दीपक भूकर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कर्मियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए विशेष उपाय किए जाएंगे।सम्मेलन के अंत में पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए ऐसे सम्मेलन नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी उपस्थित पुलिस कर्मियों का धन्यवाद व्यक्त किया और उनके समर्पण और कर्तव्यपरायणता की सराहना की।इस आयोजन ने पुलिस कर्मियों में एक सकारात्मक संदेश दिया है कि उनके वरिष्ठ अधिकारी उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं और उनका समाधान करने के लिए तत्पर हैं। पुलिस विभाग में ऐसी पहल से न केवल कर्मियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि उनके मनोबल को भी बल मिलेगा।
रविवार, 9 जून 2024
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर ने सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याएँ सुनीं
प्रयागराज पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर ने सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याएँ सुनीं
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments