जमानियां पुलिस का गुडवर्क, सवा करोड़ रूपए कीमत की हेरोईन संग दो शातिर अंतर्राज्यीय गिरफ्तार, गए जेल
गाज़ीपुर जमानियां स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच आदि की संयुक्त टीम ने नशीले पदार्थ हेराईन के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से कुल 670 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद की। बरामद हेरोईन की वैश्विक कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख रूपए बताई जा रही है। एसपी ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया। सूचना के आधार पर कोतवाल श्यामजी यादव सहित क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बीती देररात करीब 8 बजे जमानियां गंगा पुल के पास छापेमारी की और वहां तलाशी के दौरान बाइक को रोका। सघन तलाशी लेने पर दोनों के पास से 1 करोड़ 25 लाख रूपए कीमत की कुल 670 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद हुई। दोनों को थाने लाया गया। उन्होंने अपना नाम शुभम सिंह राजू पुत्र शम्भू सिंह निवासी कुर्रा अकोढ़ी थाना मोहनियां कैमूर भभुआ बिहार व विनोद प्रजापति पुत्र नथुना प्रजापति निवासी रामपुर थाना राजपुर भभुआ बिहार बताया। दोनों ने बताया कि वो झारखंड के चितरा से कम कीमत पर हेरोईन खरीदकर लाते हैं और मुख्य रूप से राजस्थान के कई जिलों सहित कोटा, दिल्ली आदि राज्यों में ले जाकर ऊँची कीमतों पर बेच देते हैं। गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments