Breaking

गुरुवार, 13 जून 2024

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, पशुओं के आतंक से परेशान किसान तार में विद्युत करंट दौड़ाकर करते हैं खेतों की फसल की सुरक्षा

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत पशुओं के आतंक से परेशान किसान तार में विद्युत करंट दौड़ाकर करते हैं खेतों की फसल की सुरक्षा

कौशाम्बी पिपरी थाना क्षेत्र के शाहपुर पेरवा गांव में पशुओं से सुरक्षा के लिए खेतों में लगाए गए विद्युत करंट के तार की चपेट में आने से एक बकरी और एक महिला की मौत हो गई है महिला की मौत के बाद थाने में मजमा लगा हुआ है लेनदेन के बहाने समझौते की बात चल रही है। 
जानकारी के मुताबिक संगीता देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी महेश कुमार पाल निवासी पेरवा थाना पिपरी बुधवार को बकरी चराने खेतों की ओर गई थी उनकी बकरी चुन्ना उर्फ दुर्गेश पुत्र हरिश्चंद्र केसरवानी के केला लगे खेत मे पहुँच गयी केला की फसल की पशुओं से सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर किसान ने कटीली तार लगा रखा है उसी में करंट भी दौड़ा रखा है वही संगीता बकरी चरा रही थी बकरी केला के खेत की फसल में चली गई और करंट की चपेट में आ गई जिसको बचाने के लिए संगीता भी गयी जिससे संगीता भी करंट के चपेट में आ गई जिससे बकरी व संगीता की मौत हो गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है मृतक महिला का पति कल्याण मुंबई में रहकर मजदूरी करता है जो पैर से दिव्यांग है वहीं महिला भी एक आंख से दिव्यांग थी। मृतक के दो लड़का कपिल 17 वर्ष वा लकी 15 वर्ष तथा दो लड़की खुशी पाल 20 वर्ष वा कोमल 13 वर्ष रो रो कर बेहाल है मृतक महिला के परिवार और रिश्तेदार भी थाने पहुंच गए हैं खेत मालिक से मुआवजा के नाम पर लाखों रुपए की डिमांड कर रहे हैं थाने में मजमा लगा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments