Breaking

गुरुवार, 20 जून 2024

योग सप्ताह : लखीमपुर के ऐतिहासिक मेंढक मंदिर पर आयोजित हुआ योगाभ्यास एवं सम्मान समारोह


● विभिन्न योग प्रतियोगिताओं का आयोजन

20 जून, लखीमपुर-खीरी। माहेश्वरी कलेक्शन, हाइम योग तथा योग वेलनेस सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में ओयल स्थित ऐतिहासिक मेंढक मंदिर में योग सप्ताह के अंतर्गत कॉमन योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी सौरभ अवस्थी, पंकज तापड़िया, एवं डॉ० सुमन्त कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया किया गया। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम योग एवं अल्टरनेटिव थैरेपिस्ट प्रगति बरनवाल द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास कराया गया। 
जिसमें ध्यान का विशेष अभ्यास योग प्रशिक्षक प्रिंस रंजन बरनवाल द्वारा कराया गया।

इसके बाद कार्यक्रम में योग प्रश्नोत्तरी एवं योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पंकज कुमार वर्मा ने 10 मिनट चतुरंग दण्डासन में स्थिर होकर प्रथम स्थान, वेद ने द्वितीय एवं नितीन वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वृक्षासन में 15 मिनट एक पैर पर स्थिर रहकर शुभम् गुप्ता ने प्रथम, रामनिवास वर्मा ने द्वितीय एवं नीरज वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रोशन कुकरेजा, मीना जायसवाल एवं रेशु विजयी रहे। सभी को माहेश्वरी जी कलेक्शन द्वारा उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। 

कार्यक्रम के अंत में योग प्रशिक्षिका प्रगति बरनवाल, प्रीति शुक्ला, नूपुर गुप्ता, पारुल सिंह, राजदीपिका तिवारी, अमूलदीप तिवारी, प्रतीक तिवारी, अश्विनी राजपूत को स्मृति - भेंट प्रदान कर योग कार्यक्रमों के आयोजनों हेतु गौरी बुटीक, रेशु उपमन्यु त्रिवेदी एवं साक्षी कुकरेजा द्वारा सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में सुमन राजपूत, खुशी वर्मा, अंशिका वर्मा, परमानंद वर्मा सुलोचना वर्मा, निशा वर्मा आदि की सक्रिय भागीदारी रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments