Breaking

गुरुवार, 20 जून 2024

इस बरसात खीरी जनपद में 9107300 पौधे रोप कर होगा धरा श्रंगार, डीएम ने ली बैठक, दिए निर्देश

● धरती का होगा श्रंगार, रोपे जाएंगे 91 लाख 07 हजार 300 पौध

● डीएम ने ली जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक, दिए निर्देश

● पौधरोपण में एसएसबी ने दिखाया जोश, आवंटित लक्ष्य से बढ़कर 51 हजार पौधरोपण का लिया संकल्प, डीएम ने की प्रशंसा

लखीमपुर खीरी 20 जून। खीरी में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत वर्षाऋतु में जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधरोपण के उद्देश्य से "वृक्षारोपण जन अभियान-2024" के तहत गुरुवार शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी (दक्षिण खीरी वन प्रभाग) संजय विश्वास ने बताया कि वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा जनपद को 91 लाख 07 हजार 300 पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है।

डीएम ने लक्षित विभागों को निर्देश दिया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कराने के व्यापक प्रबंध किये जाएं। डीएम ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि निर्धारित
91 लाख 07 हजार 300 पौधों तक ही सीमित न रहें। विभागीय परिसंपत्तियों में यदि पर्याप्त स्थान उपलब्ध है और वह स्थान पौधरोपण के लिए उपयुक्त भी है तो लक्ष्य से अधिक पौधे भी रोपित कराने का प्रयास करें। 

डीएम ने कहा कि वृक्षारोपण जैसे कार्य को आज प्रत्येक स्तर पर प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक ही नहीं बल्कि मज़बूरी है। क्योकि वृक्षविहीन धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व बच पाना न मुमकिन है। कहा कि विभिन्न प्रकार की पर्यावर्णीय समस्याओं के निजात पाने का सबसे सुगम और आसान रास्ता है कि उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधे रोपित किये जायें और जहाॅ तक संभव हो उनकी सुरक्षा भी की जाये। 

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की। जिले में आयुष वन, ग्राम वन, नंदनवन, नवग्रह वाटिका सहित पौधरोपण के लिए किए गए विशेष प्रयासों का जिक्र किया। आज पर्यावरण प्रदूषण एक ग्लोबल समस्या बन चुकी है। प्राकृतिक वन सम्पदा और हरे भरे बाग-बगीचे ही इस समस्या से निजात दिला सकते हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी पांच-पांच वृक्ष रोपित करें और उनकी देखभाल करें।

बैठक में डीएफओ ने अभियान की रूपरेखा बताई। उन्होंने लक्ष्य क्षेत्र चयन, गड्ढा खुदाई, नर्सरी में पौधे की तैयारी पौध आपूर्ति क्रियान्वयन, नर्सरीवार उपलब्ध पौध का विवरण, वृक्षारोपण में प्रयुक्त प्रजातियां, कंट्रोल रूम एवं वाररूम की स्थापना, क्रियाशीलता, प्लांटेशन मॉनिटरिंग सिस्टम पर विस्तृत जानकारी दी। बैठक का संचालन डीएफओ संजय विश्वाल ने किया। इस अवसर पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीएफओ दक्षिणी डीएफओ उत्तरी, एडीएम संजय सिंह सहित सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, पर्यावरण मित्र समूह विशाल सेठ,राम मोहन गुप्त मौजूद रहे।

● पौधरोपण में एसएसबी ने दिखाया जोश, आवंटित लक्ष्य से बढ़कर 51 हजार पौधरोपण का लिया संकल्प, डीएम ने की सराहना

समीक्षा के दौरान डीएम के समक्ष आवंटित लक्ष्य 8000 के सापेक्ष 51 हजार पौधे रोपित करने की इच्छा जाहिर की। इस पर डीएम ने सशस्त्र सीमा बल थर्ड बटालियन के कमांडेंट एवं जिला नोडल अधिकारी (वृक्षारोपण) देवानंद की सराहना की अन्य विभागों को भी इसे सीख लेने की बात कही। इस बार वृक्षारोपण में अधिक से अधिक जन सहयोग एवं संस्थाओं की सहभागिता कराई जाए।

● विभागवार पौधरोपित किए जाने का लक्ष्य एक नजर में....
दक्षिण खीरी वन प्रभाग 1092200,  उत्तर खीरी वन प्रभाग 1006700, पर्यावरण 269000,  ग्राम्य विकास  4188000, राजस्व 352000, पंचायतीराज 427000, आवास विकास 9000, औद्योगिक विकास 15000, नगर विकास 48000, लोक निर्माण 24000, सिंचाई विभाग (जल शक्ति विभाग ) 25000, रेशम विभाग 33000, कृषि 837000, पशुपालन 17000, सहकारिता 18620, उद्योग 16000, विद्युत विभाग (ऊर्जा विभाग) 13020, माध्यमिक शिक्षा 25000, बेसिक शिक्षा 41000, प्रावधिक शिक्षा 11000, उच्च शिक्षा 41000, श्रम विभाग 3600, स्वास्थ्य 24000, परिवहन 3400, रेलवे 29000, रक्षा विभाग 8000,  उद्यान विभाग 519000, पुलिस विभाग (गृह विभाग )11760।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments