Breaking

बुधवार, 19 जून 2024

एक्शन में अखिलेश : इन सपा के सात बिधायकों की जा सकती है सदस्यता

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अपने सात विधायकों की सदस्यता को खारिज करवाने की जुगत में है, विधानसभा अध्यक्ष के सामने जल्दी ही याचिका दाखिल हो सकती है। विधायकी गई तो इन सीटों पर भी उपचुनाव होगा........ दरअसल समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को वोट देने वाले और लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मंच पर मौजूद रहे और बीजेपी का प्रचार करने वाले अपने विधायकों का बकायदा वीडियो, ऑडियो सहित सबूत जुटाए हैं...........सपा के सात  विधायको मनोज पांडेय, राकेश सिंह, अभय सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल, आशुतोष हैं जिनकी सदस्यता जा सकती है........ इसके अलावा पल्लवी पटेल को लेकर निर्णय अभी नहीं हुआ है, तकनीकी रूप से अगर सपा उनके खिलाफ याचिका देती है तो पल्लवी की भी विधायकी जाएगी क्यूंकि वो दूसरी पार्टी ओवैसी के साथ भी कई बार मंच से प्रचार कर रही थी.......अब इन विधायकों की किस्मत का फैसला स्पीकर सतीश महाना के हाथ में है......अगर इन सबकी विधायकी गई है तो उपचुनाव होना तय माना जा रहा है ............इन सबके इलाके में बीजेपी हार गई है। इसलिए बीजेपी में फिलहाल इनकी स्थिति कमजोर हुई है........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments