वाराणसी कैथी चौबेपुर थानाक्षेत्र के राजवाड़ी स्थित गोमती नदी किनारे बीते दिनों मिली अज्ञात युवक की लाश की शिनाख्त हो गई। उसकी शिनाख्त बिरनो थानाक्षेत्र के तिलेसड़ा निवासी 32 वर्षीय आलोक यादव पुत्र स्व. मुसाफिर के रूप में हुई। परिजनों को जानकारी हुई तो उनमें कोहराम मच गया। वो सउदी अरब में काम करता था और 6 साल बाद अपनी शादी के लिए मार्च में ही घर आया था और अप्रैल में उसकी शादी हुई थी। परिजनों ने बताया कि सोमवार को आलोक गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए लखनऊ जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद से ही उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। इस बीच राजवाड़ी में मिली लाश को देखकर मृतक के भाई प्रदीप ने उसकी शिनाख्त आलोक के रूप में की। घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की कुछ ही समय पूर्व अप्रैल माह में शादी हुई थी। उसकी पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि नदी किनारे मिली युवक की लाश के पास शराब की गिलास, चिप्स आदि के पैकेट मिले थे। साथ ही उसका चेहरा खून से सना था। हाथ, पेट आदि पर खून लगा था। उसके शरीर पर शर्ट भी नहीं था और बाइक की चाबी मिली थी। जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि संभवतः किसी के साथ शराब पीने के दौरान कुछ हुआ होगा और उसकी हत्या कर दी गई होगी। मृतक 3 भाईयों में सबसे बड़ा था। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
शनिवार, 15 जून 2024
Home
/
जनपद
/
खाड़ी देश से 6 साल बाद अपनी शादी के लिए घर आया था युवक, नदी किनारे मिली थी खून से लथपथ लाश, हत्या की आशंका
खाड़ी देश से 6 साल बाद अपनी शादी के लिए घर आया था युवक, नदी किनारे मिली थी खून से लथपथ लाश, हत्या की आशंका

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments