Breaking

सोमवार, 17 जून 2024

चांड़ीपुर की राधा राय ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर रोशन किया जिले व प्रदेश का नाम


गाज़ीपुर नंदगंज करंडा क्षेत्र के चांड़ीपुर गांव निवासिनी राधा राय ने मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर न सिर्फ पूरे जिले का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि के बाद मायका करंडा के चांड़ीपुर में है और ससुराल जमानियां के बेटाबर गांव में है। मेजर सचिन राय की पत्नी राधा राय की शादी 2011 में हुई थी। पेशे से योगा प्रशिक्षक व दो बेटियों की मां राधा राय को ब्यूटी कांस्टेस्ट में हिस्सा लेने का शौक है। इस बीच भारत में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल की प्रतियोगिता हुई तो राधा ने न सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने राधा राय को विजेता का ताज पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात उन्हें विजेता धनराशि का चेक भी दिया गया। गाजीपुर सहित पूरे जिले का नाम रोशन करने वाली राधा राय की उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र के लोग परिजनों को फोन कर बधाईयां दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments