Breaking

मंगलवार, 18 जून 2024

124 डी में भ्रष्टाचार का ऐसा आलम कि न गई जमीन न मिली नोटिस लेकिन मिल गया मुआवजा, कुछ को 6 बिस्वा पर मिला 12 बिस्वा का मुआवजा

गाज़ीपुर। जखनियां क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 124-डी में जमीन अधिग्रहण के नाम पर किसानों ने भारी हेराफेरी का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने उचित मुआवजा न मिलने व नापी कर सीमांकन में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी होने पर तहसीलदार ध्रुवेश सिंह मौके पर पहुंचे और किसानो को समझाकर सही निस्तारण के लिए मंगलवार को तहसील में बुलाया। जिस पर किसानों ने चेताया कि अगर समय पर त्रुटियों को नहीं सुधारा जाएगा तो 124-डी का कार्य को किसानों द्वारा रोककर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम भी किया जायगा। सोमवार को साहापुर सोमरराय व गौरा गांव के दर्जनों किसानों ने उक्त निर्माणाधीन सड़क पर पहुंचकर जमीन अधिग्रहण के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार का जोरदार विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर राजस्व टीम पहुंची और किसानों से उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों ने आरोप लगाया कि किसी को दो बिस्वा जमीन अधिग्रहित करने का नोटिस मिला है और मौके पर 11 बिस्वा जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। वहीं किसी को 10 बिस्वा का मुआवजा मिला है लेकिन खतौनी में जमीन उसकी महज 6 बिस्वा ही है। बताया कि भ्रष्टाचार का आलम तो ऐसा है कि कुछ ऐसे बिरले किसान भी मिले हैं, जिनकी ना तो जमीन अधिग्रहण की गई है, ना ही उनको नोटिस दिया गया है, इसके बावजूद उन्हें मुआवजा दिया गया है। किसानों ने बताया कि मौके पर सिर्फ एक बार केवल पत्थर से सीमांकन का काम किया गया था और उसी के सर्वे के अनुसार नोटिस भेजी गई। उसी के अनुसार लोगों को मुआवजा भी मिला। लेकिन जैसे ही कार्य शुरू हुआ, निर्माण में लगे लोगों द्वारा पत्थरों को 60 से 70 फीट इधर-उधर हटाकर दूसरी तरफ लगा दिया गया। इस बाबत तहसीलदार ने उच्चाधिकारियों से बात की तो उनके द्वारा मिले आश्वासन के बाद किसानों को मंगलवार की सुबह तहसील पर बुलाया। जहां उनकी समस्याओं को सुनने के लिए उच्चाधिकारी सहित 124 डी के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस ठोस आश्वासन के बाद ही किसानों का प्रदर्शन खत्म हुआ। इस मौके पर श्रीकांत मौर्या, रामअवतार मौर्य, पाँचू मौर्य, संतोष मौर्य, सुभाष मौर्य, रामबली मौर्य, रामप्रसाद मौर्य, सुदामा मौर्य, लक्ष्मण मौर्य, इमरती देवी, जगवंती देवी आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments