गाज़ीपुर मरदह। थानाक्षेत्र के महेंगवां स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर तेज रफ्तार पिकअप चालक ने सड़क किनारे खड़ी मैजिक गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसके चलते 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, वहीं 2 की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसके बाद जुटे लोगों ने सभी घायलों को पुलिस की मदद से निकाला और अस्पताल भेजा। बकरीद पर्व होने के चलते घोसी से कुछ बकरा विक्रेता अपना बकरा बेचने के लिए पिकअप से वाराणसी के मंडी में गए थे। वहां बिक्री के बाद वो सभी वापिस आ रहे थे। तभी पिकअप चालक को झपकी आ गई और रफ्तार तेज होने के चलते पिकअप लेकर उसने सड़क किनारे खड़ी मैजिक गाड़ी में टक्कर मार दी। घटना में पिकअप के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। भीषण टक्कर के चलते मौके पर ही 65 वर्षीय मुख्तार व एक अज्ञात सहित कुल दो की मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हो गए। घायलों में चालक अभिषेक सहित सलमान, फिरोज, अरशद, सलीम, बिलाल, साइना, अनारूल, करामद, अय्यूब व शमशुद्दीन शामिल थे। सभी को उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने अस्पताल भिजवाया। जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर घटना के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई तो परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
सोमवार, 17 जून 2024
Home
/
जनपद
/
बकरीद पर बकरा बेचने वाराणसी गए थे बकरा पालक, झपकी के चलते मैजिक से टक्कर में दो की मौत, 11 की हालत गंभीर
बकरीद पर बकरा बेचने वाराणसी गए थे बकरा पालक, झपकी के चलते मैजिक से टक्कर में दो की मौत, 11 की हालत गंभीर
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments