Breaking

सोमवार, 27 मई 2024

Lmp : सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ आर्य कन्या इंटर कालेज का समर कैम्प

● छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभा को निखारते हैं समर कैम्प : जिला प्रोबेशन अधिकारी

लखीमपुर। विगत इक्कीस मई से विधिवत चल रहा भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज का "समर कैंप एवं समर क्लासेज" सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें छात्राओं को विभिन्न विधाओं अभिनय, गायन, नृत्य, गिटार, हारमोनियम, तबला एवं ढोलक वादन, आर्ट, क्राफ्ट, पेंटिंग, रंगोली, मेंहदी, योग, सिलाई एवं कढ़ाई आदि में योग्य प्रशिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा रुचिकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

समर कैम्प समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर इस अवसर पर आयोजित विभिन्न विधाओं की गतिविधियों के सुव्यवस्थित आयोजन का अवलोकन किया। समर कैंप एवं समर क्लासेज को छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक बताते हुए उन्होंने इसे छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने तथा स्वतंत्रता पूर्वक अपने मन और रुचि के अनुसार विषय वस्तु चुनकर और उन पर प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्कृष्टता पूर्वक प्रकट करने का सुअवसर बताया।

प्रधानाचार्या डा ज्योति तिवारी के कुशल मार्गदर्शन, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती वंदना उत्तम एवं श्रीमती कृष्णा चंद्रशेखरन के संरक्षण एवं श्रीमती रुचि श्रीवास्तव के कुशल संचालन में संपन्न हुए में भगवान दीन आर्य कन्या इंटर कालेज के समर कैंप और समर क्लासेज के  समापन अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। जिनमें रुचि श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ",  मंचल गुप्ता के निर्देशन में कर्ण प्रिय ढोलक वादन एवं भजन, रेनू चौरसिया एवं सुभाषिनी के निर्देशन में योग का अद्भुत प्रदर्शन, सुनीता गुप्ता एवं कृतिका शुक्ला के निर्देशन में मनमोहक नृत्य, भूमिजा श्रीवास्तव, कीर्ति शेखर एवं रेखा दीक्षित सिखाए गए वेस्ट मटेरियल से निर्मित की गई विभिन्न उपयोगी सामग्री, देवकी शर्मा द्वारा सिखाई गई आकर्षक रंगोली, संकल्प संस्था के अतेंद्र मिश्रा के निर्देशन में ईश वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुति, ज्योति गुप्ता द्वारा सिखाई गई डिज़ाइनर मेहंदी आदि का सुव्यवस्थित प्रदर्शन भी इस अवसर पर किया गया।

विभिन्न विधाओं की प्रस्तुतियों का अवलोकन कर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा विद्यालय, प्रशिक्षक, शिक्षिकाओं, समर कैम्प की व्यवस्थापकों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को सीखी गई कला को अपने जीवन में उपयोग करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। कालेज की शिक्षिका श्रीमती अर्चना वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी प्रशिक्षकों, छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments