Breaking

सोमवार, 20 मई 2024

Lmp : खत्री वुमेंस फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया "मदर्स डे"

● वरिष्ठ महिलाओं के सम्मान साथ साथ मातृत्व पर आधारित प्रतियोगिताएं एवं प्रश्नोत्तरी रहे कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण

लखीमपुर। खत्री वुमेंस फाउंडेशन द्वारा कल रविवार की शाम आशीर्वाद होटल में मदर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी महिलाओं की आई हुई मां व सासू मां का स्वागत किया गया व उन्हें सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत रागिनी भल्ला के द्वारा एंकरिंग करके की गई। रेखा भल्ला व डायरेक्टर समता मेहरोत्रा ने अपनी मधुर वाणी से मां- सासू मां के सम्मान में भावोद्गार व्यक्त किये। प्यारी बच्ची सानवी के दारा नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। 


इसी क्रम में रैना मेहरोत्रा दिव्या महिंद्रा तरू महिंद्रा ने बहुत अनोखे अंदाज में अंताक्षरी का गेम खिलाया जिसमें हमारे पार्टिसिपेट दीवाने परवाने मस्ताने अफसाने और तारने की टीम मे सभी सास - बहू  शालू कीर्तिका, अरोरा माला, अदिति कपूर, प्रीति आंचल कक्कड़, नीता रोशनी चोपड़ा, उपासना साक्षी धवन, ने बहुत ही उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया  व बहुत उल्लास के साथ गेम खेला जिसमें अफसाने की टीम विजयी रही। फाउंडेशन के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी अपनी मां के साथ रील एक्ट किया जिसमें सबने बहुत मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रिया व उनका बेटा विनायक कोकिल उनकी पुत्री कियाश्वी मनी उनकी पुत्री आरोही ने मनमोहक प्रस्तुति दी। 

रिचा शेखर द्वारा बनाई गई तंबोला की पर्चियो  से पूजा पुरी व सपना मेहरोत्रा के द्वारा बहुत सुचारू रूप से हाउजी का गेम खिलाया गया जिसको सभी महिलाओं ने बहुत उत्साह पूर्वक खेला। संस्था अध्यक्षा अमृता मेहरोत्रा ने सभी को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया यह प्रोजेक्ट प्रोग्राम डायरेक्टर सपना मेहरोत्रा व हर्षी बंगाला की सभी महिलाएं  कोकिल टंडन, छाया टंडन, मोनिका खन्ना, रूबी सहगल, बिटिया कौशिकी के संयोग से सुचारू रूप से पूर्ण हुआ। इन सभी ने  सुंदर सा सेल्फी कॉर्नर बनाकर सजावट की सभी महिलाओं ने तरह-तरह से फोटो व सेल्फी लेकर कैटवॉक करके अपना मनोरंजन किया व कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments