Breaking

सोमवार, 20 मई 2024

कथाकुंज स्वर्णिमा में राम मोहन गुप्त 'अमर' की सृष्टि की अनुपम कृति को मिला स्थान

कथाकुंज स्वर्णिमा में राम मोहन गुप्त 'अमर' की सृष्टि की अनुपम कृति
• अर्चना की हरछठ और बिही माता, अपेक्षा की बटर फ्लाई- कैट को मिला स्थान


कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद रजिस्टर्ड की मासिक पत्रिका स्वर्णिमा के नारी शक्ति विशेषांक में राम मोहन गुप्त 'अमर' की रचना "सृष्टि की अनुपम कृति" को स्थान मिला है।

मिसेज यूनिवर्स नीमा पंत के संपादन एवं कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद के संस्थापक, साहित्यकार गोविंद गुप्ता की भूमिका प्रवर्तन में प्रकाशित स्वर्णिमा-2024 अप्रैल अंक नारी शक्ति विशेष में विभिन्न काव्य रचनाएं, कहानियां, लेख पेंटिंग और चित्रादि प्रकाशित किए गए हैं। 

नगर लखीमपुर के समाजसेवी साहित्यकार राम मोहन गुप्त की रचना "सृष्टि की अनुपम कृति", श्री गुप्त की सहधर्मिणी अर्चना गुप्ता, सेवानिवृत्त प्रवक्ता भगवान दीन आर्य कन्या इंटर कालेज द्वारा रेखांकित एवं संग्रहणीय हरछठ मईया और बिही माता की छवियों तथा भतीजी अपेक्षा गुप्ता द्वारा बनाई गई पेंटिंग बटर फ्लाई-कैट को भी स्वर्णिमा में सम्मिलित किया गया है। उपरोक्त प्रकाशनों पर इष्ट मित्रों, परिजनों द्वारा शुभेच्छाएं दी गईं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments