Breaking

गुरुवार, 9 मई 2024

चंदौली / जहरीली गैस से छीन ली चार जिंदगियां ... और जाने कैसे हुआ हादसा ?

चंदौली के पीडीडीयू नगर अंतर्गत लाठ नंबर दो स्थित एक मकान में  देर रात सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान तीन सफाई कर्मी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। वहीं, मजदूरों को बचाने की प्रयास में मकान मालिक का बेटा भी टैंक में गिर गया। हो-हल्ला के बाद मौके पर पहुंचें लोगों ने सभी को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाल और अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मुग़लसराय क्षेत्र के लाठ नंबर 2 निवासी भरतलाल के घर, बुधवार की देर रात सेप्टिक टैंक की सफाई का कार्य चल रहा था। तीन स्थानीय मजदूर विनोद, कुंदन और लोहा काम पर लगे हुए थें। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी अपना काम कर ही रहें थे कि तीनों अचानक जहरीली गैस की चपेट में आ गए और टैंक के नीचे गिर गए।सफाईकर्मियों की चीख पुकार सुन मकान मालिक का बेटा अंकुर, उन्हें बचाने पहुंचा। पर उसने भी संतुलन खो दिया और वह भी टैंक में गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने काफी जद्दोजहद के बाद चारों को टैंक से बाहर निकाला। जहां एक को ट्रामा सेंटर और बाकी तीन लोगों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments