Breaking

रविवार, 19 मई 2024

गाजीपुर / थाईलैंड में काम करने गए सैदपुर निवासी युवक का हुआ अपहरण, परिजनों ने भारत सरकार से लगाई गुहार

गाज़ीपुर देवकली थाईलैंड में निजी होटल में काम करने वाले क्षेत्र के युवक को वहां अपहृत कर लिया गया है। इस बात का पता चलने से स्वजन परेशान हैं और वे किसी भी तरह उसे वहां से वापस लाने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक नतीजा सिफर है। थाना क्षेत्र के बसंतचक गांव निवासी प्रदीप कुशवाहा (34) थाईलैंड के चियांगमई में एक निजी होटल में मैनेजर का कार्य करता है। वह बीते आठ जनवरी को यहां से गया था और वहां कार्य कर रहा था। कुछ दिनों से वह सैलेरी अधिक पाने के चक्कर में वहीं पर अन्य जगहों पर आवेदन कर रहा था। इसी सिलसिले में बीते 14 मई को उसे एक फोन आया और उसे बुलाकर कार में बैठा लिया गया। नौकरी दिलवाने की बात कहकर कार लेकर आए व्यक्ति उसे लेकर जाने लगे और आगे जाकर कार बदल दिया। कार बदलने के बाद प्रदीप को अहसास हुआ कि कुछ गलत हो रहा है। उसने वहीं से यहां गांव में घर रह रही पत्नी के मोबाइल पर लोकेशन भेजना शुरू कर दिया। कार सवार लोग उसे किसी तरह म्यांमार लगे गए और वहां कमरे में बंद कर दिया। प्रदीप का मोबाइल वगैरह रख लिया। प्रदीप को अपहरकर्ताओं ने घर पर बात करने के लिए मोबाइल दिया तो विडियो काल के माध्यम से प्रदीप ने पूरे मामले की जानकारी अपनी पत्नी को दी। पत्नी ने घर के लोगों को यह बातें बताई तो वे परेशान हो गए और अपने स्तर से उसे वहां से वापस लाने की जुगत में लग गए। बड़े भाई राजू कुशवाहा ने थाईलैंड दूतावास से संपर्क किया तो वहां से यह कहा गया कि म्यांमार उनके क्षेत्र का हिस्सा नहीं है, इसलिए वह कुछ नहीं कर सकते हैं। राजू ने कहा कि वह भारतीय दूतावास से संपर्क करने का प्रयास कर रहा है। राजू ने बताया कि अपहणकर्ता प्रदीप को प्रतिदिन सुबह छह से सात बजे के बीच घर पर वीडियो काल के जरिए बात कराते हैं। अपहरणकर्ताओं ने अभी कोई डिमांड नहीं की है, लेकिन बातचीत से लग रहा है कि वह पैसा लेकर ही प्रदीप को छोडेंगे। उधर प्रदीप बातचीत के दौरान कह रहा है कि ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, उसका अपहरण हुआ है, लेकिन वह वापस आ जाएगा। स्वजनों द्वारा कोतवाली में भी इसकी सूचना दी गई है। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, लेकिन हम यहां से क्या कर सकते हैं। स्वजनों को उचित सलाह दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments