Breaking

शनिवार, 25 मई 2024

गहमर निवासी सेना के जवान का आया पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई देने को उमड़ा गांव

गाज़ीपुर गहमर क्षेत्र निवासी सेना के जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को घर आया। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। पूरे गांव के लोग अपने लाल को अंतिम विदाई देने व अंतिम दर्शन के लिए उमड़ उठे। गांव के नरवा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। गहमर के खेमन राव पट्टी निवासी गजेन्द्र सिंह 39 पुत्र विश्वामित्र सिंह बंगाल इंजीनियर के यूनिट 71 में बतौर हवलदार पद पर लेह में तैनात थे। मंगलवार की देरशाम करीब साढ़े सात बजे वो यूनिट की ट्रक को गैरेज में खड़ी करके पैदल ही सड़क से अपनी यूनिट में जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद पार्थिव शरीर को सेना के जवानों द्वारा पैतृक आवास पर लाया गया। जहां ग्रामीणों का हुजूम उन्हें अंतिम विदाई देने को जुट गया। मुखाग्नि उनके बड़े भाई पवन सिंह ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments