● मजदूर दिवस पर बांटी मजदूरों को मुस्कुराहट
● भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा ने श्रमिक सम्मान समारोह में मेहनत को सराहा
लखीमपुर। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर आज भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय परिसर के श्रमिकों को सम्मानित कर ऊर्जित किया गया। इस श्रमिक सम्मान समारोह की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने की एवं संचालन शाखा सचिव रुपाली शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का संयोजन शाखा उपाध्यक्ष सुनीता शुक्ला ने किया।
शाखाध्यक्ष एडवोकेट सिंह ने कहा कि जो लोग अपनी मेहनत पर विश्वास रखते हैं उन्हें कभी किसी हालात में हार नहीं मिलती. इसका बेहतर उदाहरण है मजदूर। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के इस सम्मान से हम स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। एडवोकेट सिंह ने कहा कि खीरी जनपद में बेहद कम समय मे बन रहे चिकित्सालय एवं डॉक्टर्स, नर्सिंग हॉस्टल में श्रमिक बंधुओ का अतुलनीय योगदान है। संस्कृति शाखा की तरफ से प्रेम कुमार, बागेश्वर, जग सिंह, पवन कुमार, संदीप, आजाद, राजू, श्यामू, मनमोहन, राहिब सहित दर्जनों श्रमिको को सम्मानित किया गया। समारोह का शाखा पदाधिकारियों एवं श्रमिको के सामूहिक समापन जलपान के साथ किया गया।
निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय परिसर में संपन्न हुए उक्त कार्यक्रम में सुनीता शुक्ला उपाध्यक्ष, रंजना गुप्ता महिला संयोजिका, अनुज शुक्ला शाखा समन्वयक, अनिल कुमार श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी, मोनी पाण्डेय, माला शास्त्री, सीनियर इंजीनियर प्रियंक दीक्षित आदि लोग सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments