Breaking

मंगलवार, 21 मई 2024

डिप्टी सीएम व डीएम तक पहुंची शिकायत, सोनोग्राफी करने वाले अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर को एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

डिप्टी सीएम व डीएम तक पहुंची शिकायत, सोनोग्राफी करने वाले अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर को एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग ने किया सील, हड़कंप

गाजीपुर : नंदगंज क्षेत्र के सिरगिथा बाजार में अवैध तरीके से चल रहे एमडी डायग्नोस्टिक सेंटर को एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक छापेमारी के बाद सील कर दिया। प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बीते दिनों पूर्व डिप्टी सीएम समेत डीएम से इस बाबत शिकायत की गई थी कि सिरगिथा बाजार के एमडी डायग्नोस्टिक सेंटर में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है। जिसके बाद पीसीपीएनडीटी के नोडल डॉ जयनाथ सिंह समेत सैदपुर के एसडीएम डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह पटेल ने बीते 15 मई को उक्त डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान मौके पर सोनोग्राफी से संबंधित मशीन पायी गई थी। जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसडीएम समेत सीएचसी प्रभारी व नन्दगंज थाने पर दी गई। इसके बाद उक्त टीम ने डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया है। इस कार्रवाई से लैब संचालकों में हड़कंप मच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments