Breaking

मंगलवार, 21 मई 2024

25 मई को गाजीपुर में चौथी बार आएंगे देश के प्रधानमंत्री मोदी, आरटीआई मैदान में सभास्थल का विधिवत हुआ भूमि-पूजन

25 मई को गाजीपुर में चौथी बार आएंगे देश के प्रधानमंत्री मोदी, आरटीआई मैदान में सभास्थल का विधिवत हुआ भूमि-पूजन

गाजीपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन आगामी 25 मई को गाजीपुर जिले में होगा। गाजीपुर में ये उनका चौथा आगमन होगा। इसके लिए कार्यक्रम स्थल का भी चयन हो गया है। 25 मई की दोपहर 1 बजे जिले के आरटीआई मैदान यानी निर्माणाधीन स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। उनके आगमन को लेकर जोर शोर से तैयारी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री लगातार चौथी बार इस मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इससे पहले वो इस मैदान पर तीन बार आकर जनसभाओं सम्बोधित कर चुके हैं। उनके आगमन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के साथ कार्यक्रम प्रभारी और भाजपा के प्रदेश मंत्री व रैली प्रभारी बसंत त्यागी ने सोमवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों से संगठन, मंच सहित विभिन्न जरूरी विषयों पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन कार्यक्रम की तैयारी के निमित्त मंच एवं पंडाल आदि का काम तेज गति से चल रहा है। इस दौरान सोमवार को ब्राह्मण देवदत्त उपाध्याय द्वारा शाम को विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन कर मंच व पंडाल कार्य के निर्माण का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व प्रधानमंत्री के आगमन व्यवस्था से जुड़े विषयों पर पार्टी से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों की बैठक जिला कार्यालय पर हुई। इस मौके पर गुजरात के पूर्व गृहमंत्री गोवर्धन झापड़िया, एमएलसी जयपाल सिंह, रैली सहप्रभारी व सहारनपुर के विधायक राजीव गुम्बर, राकेश त्रिवेदी, कृष्ण बिहारी राय, डॉ केदारनाथ सिंह, भानुप्रताप सिंह, विजय मिश्र, राजकुमार गौतम, मुराहू राजभर, जयप्रकाश गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, अवधेश राजभर, दयाशंकर पांडेय, शशिकांत शर्मा, अभिनव सिंह, ओमप्रकाश राम, अखिलेश सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, नीतीश दुबे, विजय सिंह, पंकज तिवारी, निखिल राय आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments