Breaking

बुधवार, 1 मई 2024

महाराजा सुहेलदेव पासी संघ के अध्यक्ष ने एथलेटिक्स विजेता सुनीता सरोज को दी बधाई

कौशांबी एथलेटिक्स विजेता सुनीता सरोज दुबई में पांच हजार मीटर की रेस में ब्रंज मेडल हासिल कर भारत देश वापस लौटते ही एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए महाराजा सुहेल देव पासी संघ के अध्यक्ष घनश्याम पासी दर्जनों लोगों के साथ पहुंचे और फूल - माला से सुनीता सरोज का स्वागत किया। इस दौरान एथलेटिक्स विजेता सुनीता सरोज को महाराजा सुहेल देव पासी संघ द्वारा बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई है। महाराजा सुहेल देव पासी संघ के अध्यक्ष घनश्याम पासी ने कहा कि छोटे से जिला से निकलकर देश का नाम रोशन करने वाली बेटी सुनीता सरोज कौशांबी जनपद की बेटियों के लिए प्रेरणाश्रोत साबित होंगी। इस दौरान महाराजा सुहेल देव पासी संघ के अध्यक्ष घनश्याम पासी, रामू पासी ग्राम प्रधान बंधवा, अनमोल पासी, मोनू पासी, धनंजय पासी, वेद पाल सहित आदि लोग मौजूद रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments