मनौरी व्यापार मण्डल ने सुनीता सरोज का पुरामुफ्ती चौराहा पर फूलमाला पहना कर भव्य स्वागत किया
कौशाम्बी की बेटी सुनीता सरोज ने दुबई में भारत का परचम लहराया एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया इसी परिपेक्ष्य में आज मनौरी व्यापार मण्डल के बैनर तले सैकड़ों व्यापारियों ने पुरामुफ्ती थाना चौराहा पर उड़ान परी सुनीता सरोज का भव्य स्वागत किया गया और फूलमाला पहनाया !
स्वागत समारोह में मुख्यरूप से राधेश्याम वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशाम्बी,सुधीर कुमार नगर अध्यक्ष मनौरी,नरोत्तम दास प्रांतीय मंत्री , उमेश कुमार उर्फ दीपू केसरवानी महामंत्री,प्रदीप कुमार महामंत्री,अंकित केसरवानी युवा नगर अध्यक्ष मनौरी,शरद केसरवानी,अंकुश केसरवानी युवा महामंत्री, रवि गौतम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments