Breaking

गुरुवार, 2 मई 2024

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कानपुर, अनवर गंज, पनकी धाम, गोविंदपुरी का निरीक्षण किया

प्रयागराज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/प्रयागराज, श्री हिमांशु शुक्ला ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंर्तगत चयनित कानपुर अनवर गंज, पनकी धाम, गोविंदपुरी स्टेशनों के साथ कानपुर सेंट्रल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उक्त स्टेशनो पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल विकास रहे कार्य, यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के लिए चल रहे कार्य, कानपुर सेंट्रल पर स्टेशन के पुनर्विकास के संबंध में प्रस्तावित कार्य, कानपुर मेट्रो एवं स्टेशन उन्नयन हेतु चल रहे कार्यों के प्रगति का अवलोकन किया । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने इस दौरान यात्रियों को आवागमन में होने वाली असुविधाओं के विषय में संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने  रेलवे की खाली पड़ी जमीन के वाणिज्यिक उपयोग के लिए इंजीनियरिंग, वाणिज्य और निर्माण विभाग के पर्यवेक्षक स्तर की सयुंक्त  टीम को विस्तृत सर्वे कर अपनी रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया।  निरीक्षण के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक, श्री संतोष कुमार त्रिपाठी/ कानपुर; सहायक मंडल इंजीनियर कानपुर और विभिन्न विभागों के निरीक्षक/पर्यवेक्षक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments