पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 250 लोगों का प्रयागराज की पावन धरती पर आज आगमन हुआ अक्षय वट दर्शन, मां गंगा आरती, बड़े हनुमान जी का दर्शन विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से आगमन अपनी सांस्कृतिक विरासत धरोहरों का दर्शन पूजन यह सब सिंधी धर्मशाला कीटगंज में रात्रि विश्राम सुबह संगम स्नान शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण, मां अनूप संकरी एलोपी देवी में पूजन दर्शन करेंगे, पाकिस्तान की 34 जिलों आगंतुक आए हुए हैं इनकी व्यवस्था के लिए प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, विभाग संगठन मंत्री अंशुमान,विभाग सह मंत्री कैप्टन सत्य प्रकाश मिश्रा, देशराज, योगेश, शिवम द्विवेदी,ओम आनंद, लवलेश बजरंगी, अमरनाथ तिवारी शहीद दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर 258 आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया, कल की कार्यक्रम की जानकारी विश्व हिंदू परिषद प्रयागराज विभाग सह मंत्री कैप्टन सत्य प्रकाश मिश्रा ने दिया
गुरुवार, 2 मई 2024
सिंध प्रांत से 250 लोगों का प्रयागराज की पावन धरती पर आगमन
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments