मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में महिला टीचर का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है. सोमवार को गेस्ट टीचरों का एक समूह अपनी रुकी हुई वेतन की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचा हुआ था।तभी गेस्ट टीचर के दल में से एक महिला टीचर ने तेज आवाज में कलेक्टर से ही बहस करने लगी. तीखी बहस में कलेक्टर और महिला टीचर दोनों एक दूसरे को बात करने की तमीज सिखाते हुए नजर आए. कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार दोपहर को यह घटना जिसने भी देखी, वह सन्न रह गया. महिला की तू-तू मैं-मैं से पूरा परिसर गुंजायमान था।दरअसल, रोज कि तरह कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह अपने केबिन में मौजूद थे. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में स्काउट गाइड का दल पक्षियों को पानी देने के संदेश के एक कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचा हुआ था. इस कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को भी शामिल होना था. नहीं मिला 10 महीने का वेतन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कलेक्टर साहब कलेक्ट्रेट परिसर में आए तो इसी दौरान शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल जुन्नारदेव के 8 गेस्ट टीचरों का दल कलेक्टर को ज्ञापन देने आ गया।
बुधवार, 1 मई 2024
टीचर और कलेक्टर में तू-तू में-में, अभी सुसाइड करके फसा दूंगी
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments