Breaking

गुरुवार, 2 मई 2024

लखनऊ मराठा समाज ने मनाया महाराष्ट्र दिवस


लखनऊ। महाराष्ट्र समाज लखनऊ एवं मराठी समाज उत्तर प्रदेश के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित "महाराष्ट्र  दिवस " कार्यक्रम मनाया गया। यह कार्यक्रम बुधवार को रिवर बैंक कालोनी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथीयो के द्वारा छ्त्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यारपण  किया एवं दीप  प्रज्जवलन कर "स्वरांजली" कार्यक्रम की शुरुवात हुई। पदाधिकारीयो ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत व अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह देकर सन्मानित किया ।मुख्य अतिथि केजीएमयू प्रो डाक्टर सूर्यकांत त्रिपाठी 
 ने कहा की जिसमे से "स्वरांजली" मे गणेश वंदना व महाराष्ट्र गीत के साथ और भी मराठी गीत प्रस्तुत कीये । उन्होंने कहा पूर्व राज्यपाल  राम नाईक द्वारा 1 मई 2017 को राजभवन के प्रांगण मे पहली बार उत्तर प्रदेश शासन व महाराष्ट्र शासन के सांस्कृतियों के अदान-प्रदान के तहत इस कार्यक्रम की शुरुवातहुई । इस कार्यक्रम की प्रेरणा से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 24 जनवरी उत्तर प्रदेश दिवस मनाना शुरु किया l  कार्यक्रम मे मराठी समाज उत्तर प्रदेश के संस्थापक/अध्यक्ष  उमेश पाटील, महाराष्ट्र समाज लखनऊ के अध्यक्ष विवेक फडके, सचिव दिनेश जोशी, मराठी समाज उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष / प्रवक्ता गजानन माने पाटील, महामंत्री पांडुरंग राऊत, सचिन माली,नगर अध्यक्ष सागर जाधव, , दिलिप धनवडे, विकास पाटील, संतोष पाटील,विष्णू चव्हाण सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments