● मानसिक रूप से परेशान युवक ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर दे दी अपनी जान, पुलिस घटना के कारण व अवैध कट्टे की तफ्तीश में जुटी
गाज़ीपुर । थानाक्षेत्र के बरहपुर में अपने घर की छत पर मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने अपनी कनपटी पर अवैध कट्टे से गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उसके द्वारा गोली मारने के बाद हड़कम्प मच गया। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे घर के लोगों को घटना का पता चला तो उनमें हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना के कारण का पता लगाने में जुट गई। भुड़कुड़ा सीओ व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। सीओ ने लोगों से पूछताछ की। बरहपुर के नई सब्जी मंडी स्थित बाईपास निवासी दीपक चौरसिया 24 पुत्र बुद्धिराम चौरसिया अपने घर में परिवार संग रहता था। दो भाईयों में छोटा दीपक 3 सालों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इस बीच आज सुबह करीब साढ़े 10 वो अपने घर की तीसरी मंजिल पर बने छत पर गया और वहां से कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनकर लोग ऊपर पहुंचे तो छत का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। उसने खुद को मोली मारकर आत्महत्या कर ली थी और उसकी खून से लथपथ लाश जमीन पर पड़ी थी। ये देख परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया और उसके पास कट्टा कहाँ से आया, इस बात की जांच पुलिस कर रही है। मृतक की अभी 6 माह पूर्व ही शादी हुई थी। घटना के बाद उसकी पत्नी प्रीति समेत उसकी मां सुघरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments