Breaking

गुरुवार, 16 मई 2024

रेलवे ठेकेदारों पर मुकदमा और मुआवजे की मांग कर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा है

कौशाम्बी संदीपन घाट थाना क्षेत्र में निर्माणधीन रेलवे ओवरब्रिज की बैरिकेडिंग दीवाल अचानक भारभरा कर गिर गई,दीवाल के मलबे में दबकर साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई,घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र मरधरा गांव निवासी जगरूप पटेल उम्र 60 वर्ष साइकिल से घर से मूरतगंज जा रहे थे। वह जैसे ही जीवनगंज गांव के समीप निर्माणधीन रेलवे ओवर ब्रिज के बगल से सर्विस रोड से गुजर रहे थे। तभी ओवरब्रिज में लगी रेडीमेड दीवाल उसके ऊपर गिर गई। जिसमें दबाकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर संदीपन घाट पुलिस और मूरतगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मौत की जानकारी मिलती ही मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई है परिवार के लोग भी रोते बिलखते पहुंच गए हैं रेलवे ठेकेदारों पर मुकदमा और मुआवजे की मांग कर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा है और जांच शुरू कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments