सेंट जॉन्स कोएड नैनी स्कूल में आज अलंकरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों ने मॉनिटर, प्रीफेक्ट, हेड बॉय, हेड गर्ल व अन्य पदों पर स्कूल के चयनित छात्रों को बैज व साज पहनाया। ये वही छात्र हैं जो स्कूल को सुचारू रूप से चलाने में स्कूल प्रबंधन व्यवस्था की मदद करते हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने उन्हें शपथ दिलाकर उनके कर्तव्यों की याद दिलाई और उनके निर्वहन के लिए आशीर्वाद भी दिया। तन्मय पांडे को स्कूल का हेड बॉय, पलक पांडे को हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन जय यादव, डिसिप्लिन कैप्टन मोहम्मद जोहैब खान चुने गए। इस प्रकार स्कूल में उनके अभिभावकों ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रेयान इनिस, वाइस प्रिंसिपल, एकेडमिक हेड व स्कूल के सभी शिक्षकगण व छात्रों के परिजन उपस्थित रहे।
मंगलवार, 14 मई 2024
सेंट जॉन्स कोएड नैनी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ अलंकरण समारोह

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments