मुंबई घाटकोपर इलाके में धूल भरी आंधी के बाद एक बड़ा होर्डिंग गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 से अधिक लोग घायल हो गए. 15 हजार वर्ग फीट से बड़े इस होर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है, हालांकि अब अधिकारियों का कहना है कि इसे नगर निकाय की अनुमति के बिना किया गया था. दरअसल, मुंबई में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई. इस आंधी की वजह से घाटकोपर की समता कॉलोनी के रेलवे पेट्रोल पंप पर एक विशाल होर्डिंग आकर गिर गया, जिसके नीचे बड़ी संख्या में लोग दब गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में पुलिस और मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. इस घटना के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक बयान जारी कर कहा कि बिलबोर्ड का निर्माण उनकी अनुमति के बिना किया गया था. बीएमसी के मुताबिक, उस जगह पर चार होर्डिंग थे और उन सभी को पुलिस आयुक्त (रेलवे मुंबई) के लिए एसीपी (प्रशासन) द्वारा अनुमोदित किया गया था. होर्डिंग्स लगाने से पहले एजेंसी/रेलवे द्वारा बीएमसी की कोई अनुमति/एनओसी नहीं ली गई थी. बीएमसी ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. इसके अलावा 1 शख्स गंभीर है और 42 अन्य घायल हैं. इनमें से 31 घायलों को अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने बिलबोर्ड का निर्माण करने वाली एजेंसी एम/एस ईगो मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. बीएमसी के बयान में कहा गया है, "होर्डिंग्स लगाने से पहले एजेंसी/रेलवे द्वारा बीएमसी की कोई अनुमति/एनओसी नहीं ली गई." बिलबोर्ड का निर्माण करने वाली एजेंसी ईगो मीडिया के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने होर्डिंग के मालिक भावेश भिड़े और अन्य के खिलाफ IPC की धारा 304, 338, 337, 34 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मंगलवार, 14 मई 2024
मुंबई / होर्डिंग गिरने से 12 लोगों की मौत,
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments