यूपी। पूरे देश में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. धधकते सूरज का ये रूप डराने वाला है. कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री पार जा चुका है. आज नोएडा में एयर कंडीशनर में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई. गाजियाबाद में एक फ्लैट की बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में अचानक आग लग गई. जब लोगों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. सोसायटी के लोग इकट्ठे हो गए और जैसे तैसे आग को काबू किया. जानकारी के अनुसार, यह घटना गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन ऑफिसर सिटी 2 सोसाइटी की है. यहां एक फ्लैट की बालकनी में वॉशिंग मशीन रखी हुई थी. लोगों का कहना है कि तेज गर्मी के बीच किसी तरह वॉशिंग मशीन में आग लग गई. देखते ही देखते धुआं उठने लगा और मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह फ्लैट में धुआं उठ रहा है और जलकर मशीन की हालत क्या हो गई. बालकनी में जैसे ही धुआं उठा तो लोग तुरंत बिल्डिंग के पास पहुंचे. आनन-फानन में लोगों ने पास के फ्लैट में रहने वालों को सचेत किया और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. सोसायटी के लोगों ने देखा बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में आग लगी है. लोगों ने मशीन में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक मशीन खाक हो चुकी थी. हालांकि आग बुझने से बड़ा हादसा टल गया. वॉशिंग मशीन में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गुरुवार, 30 मई 2024
यूपी / गर्मी का तांडव, कहीं वॉशिंग मशीन में लगी आग तो कहीं ब्लास्ट हुआ एयर कंडीशनर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments