Breaking

सोमवार, 6 मई 2024

सुलतानपुर पुलिस ने व्यापारी के गहनों की हुई चोरी का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

सुलतानपुर पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बस पर सफर कर रहे व्यापारी के गहनों की हुई चोरी का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार।

सुल्तानपुर जनपद से है जहाँ कूरेभार थाना क्षेत्र में 01 मई को गैर जनपद के व्यापारी से लगभग तेरह लाख के गहनों की हुई चोरी का अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने खुलासा किया। पकड़े गए चारो चोरों की पहचान जनपद अयोध्या और प्रयागराज जनपद के निवासी के रूप में हुई है। इस गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी धीरेंद्र वर्मा और कूरेभार प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा के साथ अन्य आरक्षियों ने अहम भूमिका निभाई।पुलिस ने बताया कि पीड़ित राहुल त्रिपाठी पुत्र नागेन्द्रनाथ त्रिपाठी थाना हरैया जनपद बस्ती द्वारा दी गयी लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर पीड़ित दिनांक एक मई रात्रि 11.45 बजे में एक बैग में कुछ सोने व चांदी के ज्वैलरी लेकर बस से पूर्वाचल एक्सप्रेस वे होकर अकबरपुर जा रहा था कि कि०मी० 123 पर उतरने लगा और बैग खोजने लगा तो बैग नहीं मिला।इस चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय कूरेभार पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसकी सूचना लगते ही पुलिस अधीक्षक ने टीम लगा कर जांच शुरू कर दी।उसी संबंध में मुखबिर खास की सूचना पर कूरेभार पुलिस ने नुजेश अंडर पास पर समय लगभग सुबह आठ बजे बजे चोरी गये जेवरात के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments