रामपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता आज़म ख़ान की पत्नी तज़ीन फ़ातिमा ज़मानत मिलने के बाद बुधवार को जेल से रिहा हो गई हैं। तज़ीन फ़ातिमा को बेटे अब्दुल्लाह के फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सज़ा हुई थी। तज़ीन अक्तूबर 2023 से रामपुर जेल में बंद थीं।हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद तज़ीन फ़ातिमा बुधवार को जेल से रिहा हो गईं। उनके पति आज़म ख़ान और बेटे अब्दुल्लाह आज़म अभी भी जेल में ही हैं। 18 अक्तूबर 2023 को समाजवादी पार्टी नेता आज़म ख़ान को बेटे अब्दुल्लाह के फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सात साल की सज़ा सुनाई थी।उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह भी इस मामले में अभियुक्त थे और उन्हें भी सात-सात साल की सज़ा सुनाई गई थी। रामपुर की स्थानीय अदालत ने सभी को फ़र्ज़ीवाड़े का दोषी पाया था। आज़म ख़ान सीतापुर जेल में बंद हैं जबकि अब्दुल्लाह हरदोई जेल में हैं। तज़ीन को रामपुर जेल में रखा गया था।
गुरुवार, 30 मई 2024
हाई कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद सपा नेता आज़म खान की पत्नी तजीन फातिमा हुई जेल से रिहा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments