प्रयागराज कौंधियारा थाना अंतर्गत जारी भिस्कुरी गाँव के रहने वाले भारत भारती उर्फ छोटू पुत्र रामजस का रात निमंत्रण से घर लौटते वक्त अज्ञात लोगो ने हत्या कर नवगवां नहर टेल के पास फेंक दिया वहीं थोड़ी दूर पर उसकी बाइक मिली । सुबह जब लोग शौच के लिये बाहर गये तो शव को देख कर क्षेत्र में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को सूचना देते हुये शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मौके पर पहुंचे परिजन ने बताया की मृतक भारत अपने ससुराल कुँआ गाँव निमंत्रण गया था। पुलिस ने मृतक के भाई के तहरीर पर भतीजे मुकेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एसओजी टीम ने भतीजे मुकेश को गिरफ्तार करके पुंछतांच कर रही है। शाम को मृतक का शव घर पर आने के बाद लोगो की भीड़ जुट गई। थानाध्यक्ष सी पी सिंह मय पुलिस टीम के साथ पहुंच कर शव का अंतिम संस्कार करवाया। घटना के बाद क्षेत्र में तरह - तरह की चर्चायें हो रही है। बताय जाता है की मृतक भारत की पत्नि मोना का अवैध संबंध सगे भतीजे मुकेश के साथ कई सालों से चल रहा है। 24 घंटे से जादा बीतने के बाद भी आरोपी अभी पुलिस के चंगुल से बाहर है।
बुधवार, 15 मई 2024
प्रयागराज : शव आने के बाद मृतक भारत के घर जुटी भीड़

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments