दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस ने नांगलोई में हुई एक युवक की हत्या केस को सुलझाते हुए मृतक के सगे छोटे भाई को गुरुवार को बिहार से गिरफ्तार किया है।पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे और वह उससे शादी करना चाहता था, इसलिए उसने दिल्ली आकर बड़े भाई की हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने जब इस केस की जांच शुरू की तो इस मामले के तार दिल्ली से बिहार तक जुड़े मिले। जानकारी के अनुसार, 4 मई को नांगलोई के राव विहार स्थित घर में अमरजीत नाम के युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने इस संबंध में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच के लिए इंस्पेक्टर नरेंद्र और स्पेशल स्टाफ के एसआई संदीप श्योराण की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू की और मृतक के करीब पांच दोस्तों और रिश्तेदारों की मोबाइल की लोकेशन खंगालनी शुरू की। भाई को फोन की लोकेशन इलाके में मिली स्पेशल स्टाफ ने मृतक के परिजनों की मोबाइल लोकेशन की जांच की।इस दौरान पाया कि अमरजीत का छोटा भाई परमजीत 2 मई से 4 मई तक इलाके में ही घूम रहा था, लेकिन उसने पूछताछ में कहा कि वह इस दौरान पुणे में था। इस बीच जब उसे यह शक हो गया है कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है, वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा, लेकिन पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह बिहार के समस्तीपुर स्थित अपने घर आया हुआ था।आरोपी से पूछताछ में पुलिस को मालूम हुआ कि 8 माह पहले ही अमरजीत की शादी हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी गांव में ही रहती थी। इस दौरान परमजीत के अपनी भाभी से अवैध संबंध बन गए और वह भाभी से शादी करना चाहता था। अमरजीत को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने पत्नी को अपने पास दिल्ली लाने की तैयारी कर ली।
रविवार, 12 मई 2024
नांगलोई / भाभी की खूबसूरती देखकर फ़िदा हुआ देवर, भाभी को पाने के लिए भाई को मार डाला

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments