यूपी दहेज की मांग पूरी न होने के चलते पति ने अपनी पत्नी को पहले बुरी तरह मारा पीटा और विरोध करने पर पत्नी का सिर मुंडवाते हुए नाजुक अंगों में लाल मिर्च का पाउडर भर दिया। मायके वाले पीड़िता को सदरपुर थाने ले जाकर तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। मानपुर थानाक्षेत्र निवासिनी एक महिला ने थाना प्रभारी सदरपुर को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी रिज़वान पुत्र सलीम निवासी महुआ डांडा सदरपुर के साथ तीन वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। दहेज की मांग पूरी न होने के कारण पति रिजवान पीड़िता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता का पति गुस्से में घर आया और गालियां देने लगा। पीड़िता ने जब पति को गाली देने से मना किया तो उसको बुरी तरह लात-घूंसों व लाठी डंडों से मारा-पीटा और बाल काटने की मशीन से पीड़िता के सिर के बाल काटकर उसे मुंडा कर दिया। बेरहम पति और उसके घर वाले इससे भी संतुष्ट न हुए और पीड़िता को बदचलन का ताना देते हुए उसके नाजुक अंगों में मिर्च का पाउडर भर दिया। जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पीड़िता को थाने लाकर तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, पीडित महिला को मेडिकल के लिए सीएचसी बिसवां भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, छेड़छाड़ सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सोमवार, 20 मई 2024
मिर्च पाउडर डालकर पत्नी को दी तालिबानी सजा, दहेज लोभी पति का कारनामा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments