नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से गुरुवार को दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी. इसको लेकर सीएम के माता-पिता ने समय भी दे दिया है. गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे उन्होंने पुलिस को समय दिया. दिल्ली पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी. आम आदमी पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और बीजेपी को निशाने पर लिया है. इससे पहले बुधवार (22 मई) की शाम सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनके माता-पिता से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी. दिल्ली पुलिस की पूछताछ को लेकर आम आदमी पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "राजनीत में इतनी दुर्भावना मैं समझता हूं कि इस देश के लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए दिन रात काम करते हैं. उनको सजा दी गई, उनको जेल में डाल दिया गया. उनके शिक्षा मंत्री को जेल में डाल दिया, उनके स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाल दिया, मुझे जेल में डाल दिया. संजय सिंह ने आगे कहा, "हर प्रकार की प्रताड़ना प्रधानमंत्री जी ने अरविंद केजरीवाल जी को दी. इस घटना से तो एक एक देशवासी का सिर शर्म से झुक जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने लड़ते लड़ते अब प्रधानमंत्री ने उनके बूढ़े और बीमार मां-बाप को नोटिस भेजकर बुलाया है, दिल्ली पुलिस के द्वारा उनको अपमानित करने की योजना बनाई है. उनके बूढ़े मां-बाप को तंग करने की एक ऐसी कोशिश की है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है." वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, "भाजपा की केंद्र सरकार ने तो सारी मर्यादा, लोकलाज तार तार कर दी. जिस दिन मुख्यमंत्री गिरफ़्तार हुए, उससे एक दिन पहले उनकी माताजी अस्पताल से लौटी थी. कई बार देखा पिता भी किसी के सहारे धीरे धीरे चल पाते हैं. अब उन बुजुर्ग माँ बाप से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी. बेहद क्रूर घटिया राजनीति.
गुरुवार, 23 मई 2024
केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी पुलिस

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
Newer Article
ट्रक की स्टेयरिंग से असलहा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई 14 असलहे बरामद,दो गिराफ्तार
Older Article
गाजीपुर / भीषण गर्मी के दौर में पोखरी से पानी निकालकर गिरा रहे ग्राम प्रधान
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments