भीषण गर्मी के दौर में पोखरी से पानी निकालकर गिरा रहे ग्राम प्रधान, एसडीएम द्वारा रूकवाने भी नहीं मान रहे प्रधान
गाज़ीपुर सैदपुर एक तरफ सरकार जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने व अमृत सरोवर योजना के तहत गांव समाज के सार्वजनिक तालाबों का सुंदरीकरण कराकर उसमें पानी भरवाने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ क्षेत्र के धुआर्जुन स्थित मुतुर्जीपुर गांव के प्रधान द्वारा सरकार के दावों का खुला मखौल उड़ाने का काम किया जा रहा है। एसडीएम का भी प्रधान को डर नहीं है। इस भीषण गर्मी के समय में जहां आमजन के साथ ही पशु पक्षी भी पानी के लिए तड़प जा रहे हैं तो गांव में मौजूद सार्वजनिक पोखरी में मौजूद थोड़े बहुत पानी को गांव के प्रधान द्वारा मोटर से निकलवाकर उसे बाहर गिराया जा रहा है। जिससे गांव के पशु पक्षियां के सामने पेयजल की समस्या गहराने के साथ ही भूगर्भ जलस्तर पर भी इसका असर पड़ेगा। गांव के लोगों द्वारा मना करने पर भी दबंगई दिखाते हुए प्रधान द्वारा मोटर लगवाकर निजी तौर पर पानी खाली कराकर उसे गिरवाया जा रहा है। इस बात की शिकायत एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल से की गई तो उन्होंने इसका तत्काल संज्ञान लेकर मौके पर लेखपाल व कानूनगो को भेजा। जिसके बाद उन्होंने डांटकर पानी को बंद कराया। लेकिन दो दिन बीतने के बाद फिर से प्रधान ने पानी की निकासी शुरू करा दी। इस बाबत जब नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है। पानी बंद कराया गया था, अगर फिर से निकलवाना शुरू कराया गया है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि चुनाव होने के चलते हम सभी थोड़ा व्यस्त चल रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments