Breaking

सोमवार, 20 मई 2024

प्रयागराज राहुल गांधी की रैली में जुटी उम्मीद से कही अधिक भीड़, हुई अनियंत्रित, राहुल बोले .....

प्रयागराज रैली में जुटी उम्मीद से कही अधिक भीड़ हुई अनियंत्रित, सभा में बोले राहुल गाँधी ‘सरकार आने पर अग्निवीर योजना कूड़ेदान में फेंकने का काम करूँगा’

प्रयागराज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने  प्रयागराज में चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली की सफलता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इस रैली में भीड़ अधिक जुटने की वजह से अखिलेश यादव और राहुल गांधी को अपने भाषण जल्द ही ख़त्म करने पड़े। युवाओं की भीड़ राहुल और अखिलेश के बिलकुल क़रीब तक पहुंच गई थी।इस दौरान उनके साथ मंच पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे। राहुल ने कहा कि उनकी सरकार आने पर वे अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंकने का काम करेंगे। उन्होंने कहा, ‘अग्निवीर योजना को हम कूड़ेदान में फेंकेंगे। जो पुराना तरीका था। एक तरीके के शहीद, पेंशन, कैंटीन जो हम सब जवानों को देते थे वही हम फिर से करेंगे। अग्निवीर को हम बंद करेंगे, खत्म करेंगे, कूड़ेदान में फेकेंगे।’चुनाव नतीजों पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘आपने सुना है कि नरेंद्र मोदी जी, बीजेपी उत्तर प्रदेश में क्योटो (बनारस) की एक सीट जीत रहे हैं। भाइयों और बहनों लड़ाई इस संविधान की है। बीजेपी, आरएसएस इस पर आक्रमण कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यहां जो युवा आए हैं, आपके बैंक अकाउंट में भी ठकाठक, ठकाठक, ठकाठक होने जा रहा है। 8500 रुपये बेरोजगार ग्रेजुएट, कॉलेज यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट्स के बैंक अकाउंट में साल का एक लाख रुपये और बेहतरीन ट्रेनिंग हम देने जा रहे हैं।’उन्होंने कहा कि ‘मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आंबेडकर जी का संविधान, महात्मा गांधी जी का संविधान, जवाहरलाल नेहरू, हिंदुस्तान का संविधान कोई भी शक्ति इसको फाड़ कर नहीं फेंक सकती है। ये जनता का संविधान है। नरेंद्र मोदी जी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है। सारा का सारा फायदा उन्होंने 22 लोगों को दिलवाया। अब हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं।’
राहुल गाँधी ने कहा कि ‘हिंदुस्तान के सारे के सारे गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी…हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और फिर करोड़ों महिलाओं के अकाउंट में ठकाठक, ठकाठक, ठकाठक साल के एक लाख रुपये और महीने के 8500 रुपये हम डालेंगे। किसानों को पहली बार क़ानूनी एमएसपी और कर्ज़ा माफ़ हमारी सरकार करने जा रही है। हिंदुस्तान के किसानों को अनाज, गन्ने, आलू, कपास के लिए हम गारंटी करके एमएसपी देंगे। कम से कम दाम हम उन्हें देने जा रहे हैं।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments