Breaking

शुक्रवार, 10 मई 2024

कॉलेज टॉपर छात्रा अविका का हुआ अभिनन्दन

लखनऊ। सीआईएसई दसवीं कक्षा की परीक्षा में विद्यालय में सर्वोच्च स्थान अर्जित करने वाली छात्रा अविका श्रीवास्तव का अभिनंदन किया गया। टिकैतगंज निवासिनी प्रतिभाशाली छात्रा अविका ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ 8वीं आल इंडिया रैंक हासिल की है।

       राजाजीपुरम के एस.के.डी. एकेडमी की छात्रा अविका और उनकी माँ श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव का अभिनंदन लोक-अभिप्रेरक पंखुड़ी सिंह ने माल्यार्पण कर के किया। इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने कहा अविका अत्यंत प्रतिभाशाली है। किसी प्रतिभा के सम्वर्द्धन में माता-पिता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अविका के पिता अखिलेश श्रीवास्तव और माता रश्मि श्रीवास्तव ने इन सम्बन्ध में सराहनीय भूमिका निभाई है। विद्यालय के शिक्षकों के समुचित मार्गदर्शन में अविका ने भी कड़ी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि प्राप्त की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments