Breaking

गुरुवार, 23 मई 2024

पारा चढ़ने से बिजली की खपत का बना नया रिकॉर्ड, 590.6 मिलियन यूनिट पहुंची मांग

 पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में पारा 40 डिग्री के पार हो गया है। पारा चढ़ने के साथ ही प्रदेश में बिजली की खपत का नया रिकॉर्ड बना दिया।गर्मी बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश में लगातार बिजली की मांग बढ़ रही है। 20 मई को सर्वाधिक 590.6 मिलियन यूनिट बिजली की मांग पहुंच गई। लोकल फाल्ट के चलते बिजली की आवाजाही से लोग परेशान हैं। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटना सामने आ रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में पारा 40 डिग्री के पार हो गया है। पारा चढ़ने के साथ ही प्रदेश में बिजली की खपत का नया रिकॉर्ड बना दिया। पांचवें चरण के चुनाव के दिन यानी 20 मई को बिजली की खपत ने नया रिकॉर्ड बना दिया। इस दिन बिजली की मांग  590.6 मिलियन यूनिट (एमयू) पहुंच गई। 
भीषण गर्मी में खपत बढ़ने के साथ ही बिजली की अधिकतम मांग 28,092 मेगावाट तक पहुंच चुकी है। हालांकि, रिकॉर्ड आपूर्ति के बावजूद प्रदेशवासियों को लोकल फाल्ट के चलते बिजली की आवाजाही से जूझना पड़ रहा है। लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मरों के दगने और केबल के जलने से कई जगह घंटों बिजली कटौती हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments