लखीमपुर खीरी। भारतीय योग संस्थान लखीमपुर खीरी। महिला जिला इकाई की जिला प्रधान अर्चना श्रीवास्तव ने निःशुल्क "युवा संस्कार निर्वाण शिविर" लगाने हेतू लखीमपुर के विद्यालयों में संपर्क करके उन्हें जागरूक करके शिविर का आयोजन किया।
पांच दिवसीय पहला शिविर "महेंद्र राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज"काशी नगर में प्रातः 8,.00 बजे से आरंभ किया जायेगा। जिसमे बच्चों की दिनचर्या, उनका खान पान, स्वास्थ कैसा होना चाहिए, मोबाइल से कैसे दूर रहें, मानसिक तनाव कैसे दूर किया ज़ाए इत्यादि बातों पर प्रकाश डाला जायेगा आसन, प्राणायाम एवम ध्यान के द्वारा क्योंकि युवा ही हमारे देश के कर्ण धार हैं। इसलिए उन्हें हर प्रकार से स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। हमारा उद्देश है महिला पुरुष के साथ साथ बच्चों को भी हर प्रकार से स्वस्थ रहकर अपना मानसिक स्तर उच्चस्तरीय बनाकर अपना और देश का भविष्य उज्जवल करके अपने जिले का नाम करना है। उक्त जानकारी अर्चना श्रीवास्तव - महिला जिला प्रधान, भारतीय योग संस्थान लखीमपुर खीरी ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments