Breaking

शनिवार, 25 मई 2024

गाजीपुर / सादात में सीएम की रैली रद, अब एक दिन पूर्व 26 मई को सैदपुर में जनसभा करेंगे मुख्यमंत्री योगी, डीएम-एसपी ने लिया जायजा

सादात में सीएम की रैली रद, अब एक दिन पूर्व 26 मई को सैदपुर में जनसभा करेंगे मुख्यमंत्री योगी, डीएम-एसपी ने लिया जायजा


गाज़ीपुर सैदपुर क्षेत्र के सादात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 27 मई को होने वाली रैली रद हो गई है। अब ये रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग़ाज़ीपुर में रैली के अगले दिन यानी 26 मई को सैदपुर में प्रस्तावित हो गयी है। मुख्यमंत्री का आगमन नगर के टाउन नेशनल मैदान में होगा। उनके आगमन की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के साथ ही भाजपा के जनप्रतिनिधि व पार्टी के नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। इस दौरान मैदान में मंच व पंडाल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सुरक्षा के लिए 3 लेयर की बैरिकेडिंग बनाने का निर्देश देते हुए हेलीपैड निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी के जेई से आवश्यक वार्ता कर दिशा निर्देश दिया। वहां मौजूद लम्बे पेड़ों के चलते मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतरने में समस्या जानकर अन्य जगह पर हेलीकॉप्टर उतारने के विकल्प पर भी विचार किया गया लेकिन फिर मैदान में ही हेलीपैड बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान पार्किंग के लिए भाजपा पदाधिकारियों व स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि वो आपस में वार्ता करके पार्किंग की जगह तय कर लें, जो कार्यक्रम स्थल से ज्यादा दूर न हो। कहा कि सुरक्षा घेरा डी पर जैसी जाली लगाई जाए, जिससे न तो कोई उधर से जनता की तरफ आ सके, न ही जनता से कोई मंच की तरफ आ सके। इसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना हो गए। इधर सादात में रैली के रद होने के बाद क्षेत्र के भाजपाजनों में निराशा दौड़ गई है। वहीं सैदपुर में हर्ष का माहौल है। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, एमएलसी विशाल सिंह, राकेश त्रिवेदी, पूर्व विधायक सुभाष पासी, भोनूराम सोनकर, शालिनी यादव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला शनउल्लाह सिद्दीकी सन्ने, आशु दुबे, पीयूष राय, क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह सेंगर, कोतवाल महेंद्र सिंह आदि रहे। वहां से रवाना होने के बाद डाक बंगले पर भी भाजपा नेताओं ने तैयारियों को लेकर बैठक की और आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपीं गईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments