Breaking

शनिवार, 11 मई 2024

एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक ना हो एसपीजी टीम ने किया निरीक्षण 13 मई काशी आएंगे पीएम मोदी रोड शो का रूट देखा.

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन, रोड शो और नामांकन के मद्देनजर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अफसरों का दल शहर पहुंचा। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन और अन्य विभागों के अफसरों के साथ बैठक के बाद एसपीजी ने प्रधानमंत्री के रोड शो का रूट देखा। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन स्थित सभागार में एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग बैठक हुई। अफसरों ने बताया कि पीएम मोदी एयरपोर्ट से सेना के हेलिकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता करेंगे।बैठक के बाद एसपीजी के अफसरों ने टर्मिनल भवन, ऑपरेशनल एरिया, स्कैनर सहित एक-एक बिंदु का गहनता से निरीक्षण किया। रात 10 बजे से एसपीजी के अफसरों ने प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट लंका स्थित मालवीय चौराहा, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया।मंथन इस बात पर भी किया गया कि रोड शो में वापसी के दौरान प्रधानमंत्री विश्वनाथ धाम से गोदौलिया, गिरजाघर, लक्सा, रथयात्रा, महमूरगंज होते हुए बरेका स्थित गेस्ट हाउस जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments