Breaking

शनिवार, 4 मई 2024

अतृप्ति को "तृप्ति" करते है तो यही सबसे बड़ी सेवा है:- डॉ0 सुधाकर सिंह

सुल्तानपुर सबसे पहले राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की पूरी टीम को बधाई देते है कि एक श्रेष्ठ  कार्य अपने हाथ मे लेना बहुत बड़ा परोपकार है। कहते है जो प्रकृति है इसमे जो मनुष्य, जीव- जंतु  पशु- पक्षी है ,उनकी सेवा करना भगवान की सेवा करना है ।यदि किसी अतृप्ति को तृप्ति करते है तो यही सबसे बड़ी सेवा है और मानवता का सुबूत है। लोगो के पास पैसा संसाधन है ,लेकिन भगवान सबको अवसर नही देता की वह अपने संसाधनों को उन चीजों में लगाये जिसके लिए उसका जन्म हुआ है और जिसके लिए ईश्वर ने यहाँ भेजा था।मैं केवल ईश्वर से यही प्रार्थना करूंगा सबके मन मे ऐसे ही भावना बनी रहे कि अच्छा कार्य करते रहे संस्थाए  निःशुल्क भोजन लगातार जरूरतमन्दों को उपलब्ध करा रही निश्चित रूप संघ के सभी लोग बधाई के पात्र है। ईश्वर ने यदि आप सुख समृद्धि से सम्पन्न है तो आप अपने जीवन का चाहे श्रम का है। सन्दर्भ अर्थ का हो या फिर प्रतिभा का हो एक अंश जरूर समाज सेवा लगाना चाहिये ।यदि नही लगाते तो विश्वास माने भगवान अगले जन्म में इससे वंचित रखेगा । अगर आपके पास है तो खुले हाथ से सहयोग कर दीजिए जैसे नदी में तब तक पानी आता है। आप सबसे निवेदन है कि आप लोग भी दिल खोल के मदद के लिए हाथ बढ़ाये ।जब आप यहाँ आकर देखेंगे तो आप समझेगे ये वे लोग है जो वास्तव मे जरूरतमन्द है आपको भी लगेगा कि शायद यह कार्य हमको भी करना चाहिए। अपने घर मे शादी विवाह, वैवाहिक वर्षगाँठ ,जन्मदिन तथा पुण्यतिथि में अन्य उस अवसर  का लाभ जरूर उठाये इससे ज्यादा जरूरतमंद आपको कही नही मिलेंगे । जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएंगे तो भगवान को जाएगा। अपने शान के लिए खिलाएंगे तो अहंकार के लिये जाएगा । यह बातें जिले सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर सुधाकर सिंह ने कही । राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के निःशुल्क रसोई के अंतर्गत संचालित निःशुल्क भोजन वितरण कार्य मे बतौर मुख्य अतिथि डॉ सुधाकर के मार्मिक औऱ प्रेरणादायक उद्बोधन ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा जोश भर गए। उनके साथ जिला अस्पताल में कार्यरत फिजीशियन डॉ अविनाश गुप्ता भी रहे। उन्होंने निःशुल्क भोजन की थाली जरूरतमन्दों को दे कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में साप्ताहिक कार्यक्रम हर बृहस्पतिवार को  स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एव जिला चिकित्साल/महिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन मुख्य गेट के सामने प्रत्येक बृहस्पतिवार को देर शाम राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा सैकड़ो मरीजो और उनकी देख रेख कर रहे तीमारदारों, यात्रियों तथा जरूरतमन्दों को शुद्ध पौष्टिक गुणवत्तापूर्ण  निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।  इस मौके पर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ  के मार्ग दर्शक निज़ाम खान ने  बताया कि जिला चिकित्सालय में  277 रेलवे स्टेशन 147 कुल 424 जरूरतमंदों भोजन की थाली वितरित की गई। उन्होंने जिले वासियों  से अपील किया कि अपने -अपने घरों मे चिड़ियो के लिए पीने का पानी जरूर रखे। क्योंकि प्रचंड गर्मी में तालाब जलाशयों के सूख जाने के कारण पक्षियों को पानी का संकट उत्पन्न हो गया गर्मी लू से बीमार हो कर मर रही है। पानी रखने के लिए 25 से 30 रुपये का पॉट बाजार में मिलेगा इस अभियान में समस्त नागरिको से सहयोग आशा करते है। नफीसा बानों ,प्रदीप श्रीवास्तव, सरदार हरबिंदर सिंह,  सरदार नरेन्द्र सिंह ,विनोद यादव, सुहेल सिद्दीकी,सत्य प्रकाश वर्मा ,सिंकन्दर वर्मा,सरदार गुरप्रीत सिंह,राशिद खान ,लईक अहमद इश्तियाक अहमद राशिद वर्दी टेलर,आसिफ ,आतिफ़,एजाज खान, सुलतान सलाहुद्दीन खान,सुफियान भोलू माता प्रसाद जायसवाल बैजनाथ प्रजापति, इत्यादि लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments