Breaking

सोमवार, 22 अप्रैल 2024

Lmp : सीएमएस के नेतृत्व में आईएमए ने मतदान के लिए किया लोगों को जागरूक

लखीमपुर खीरी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले जिला पुरुष चिकित्सालय में सीएमएस डॉ आरके कोली के नेतृत्व में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारियों सहित आने वाले मरीजों के तीमारदारों को भी पहले मतदान फिर जलपान जागरूकता विषय पर जागरूक किया गया और मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। 

सीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का जो कार्यक्रम किया जा रहा है वह सराहना के योग्य है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ अखिलेश खरे और डॉ सचिव मनोज शर्मा सहित संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं और इसके लिए वह उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान हमारा अधिकार है और मतदान के बाद गर्व महसूस होता है। एक सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसीलिए सभी को मतदान के लिए जागरूक करें और स्वयं भी मतदान अवश्य करें। सचिव डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि संगठन इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्यक्रम कर चुका है। जिसमें सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को मतदाता जागरूकता पोस्ट भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी और संगठन इसे लगातार जारी रखे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments