हाथरस गैंगरेप मामले मे गवाह की ऐलानिया हत्या के बाद अब हत्याकांड के वादी और गवाहो को धमकी से दहशत मे फैमिली... HC के आदेश के बाद भी नहीं मिली सुरक्षा
हाथरस में गैगरेप मामले मे गवाह की हत्या हो गई। गवाह की हत्या मे पैरवी कर रहे परिवार को भी ऐलानिया हत्या करने की धमकी मिल चुकी है। ऐसा तब हो रहा है जब HC ने गवाह को पुलिस की सुरक्षा देने का स्पष्ट आदेश दिया हुआ था अब परिवार दहाशत मे है आखिर क्या होगा हाथरस के सिचावली कदम गांव मे पिछले साल एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप हुआ था । इस केस में गौरव माहेश्वरी गवाह था। 1 अप्रैल 2024 को गौरव की कोर्ट में गवाही होनी थी। रेप के आरोपियों ने गौरव पर गवाही न देने का दबाव बनाया। गवाही से ठीक एक दिन पहले 31 मार्च 2024 को गौरव पर मंदिर कैंपस मे ही धारदार हथियार से हमला हुआ और एसिड अटैक करके हत्या कर दी गई। गौरव की पत्नि कल्पना का आरोप था की उसे जबरन जहर भी पिलाया गया था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही की 7 अप्रैल 2023 को हाईकोर्ट इलाहाबाद ने गौरव को सुरक्षा देने का आदेश हाथरस पुलिस को दिया। इसके बावजूद सुरक्षा नहीं मिली और गवाह की हत्या हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments