प्रयागराज परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया।जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौना जसरा प्रयागराज के बच्चों ने अपना परचम लहराया।इस प्रतिष्ठित परीक्षा में विद्यालय के नौ बच्चों ने सफलता प्राप्त किया। विद्यालय की श्रद्धा केसरवानी, नित्या विश्वकर्मा, विजयलक्ष्मी, अंजली, नैंसी पटेल, खुशी पाल,आकाश कुमार,अंश पटेल,तनु ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को कक्षा 9 से 12 वीं तक पढ़ाई के लिए हर माह एक हजार रूपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।इस तरह इन बच्चों को चार वर्ष में कुल अड़तालीस हजार रूपए की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।विद्यालय में इन सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामाकांत द्विवेदी ने विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों का माल्यार्पण कर उन्हें प्रशस्ति पत्र, मेडल व पुरस्कार वितरित करके मुंह मीठा कराया और सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उन्होंने विज्ञान शिक्षक अमरदीप चौधरी को सम्मानित करते हुए परीक्षा की तैयारी कराने में उनके प्रयासों की सराहना किया। उन्होंने कहा विद्यालय के सभी शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों और बच्चों की मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई है। विद्यालय के शिक्षक भारतेन्द्र त्रिपाठी, नाज़िया सुल्ताना, रजनीकांत पांडेय, जितेंद्र कुमार शर्मा, शिशिर जायसवाल, अरविंद कुमार सिंह, राकेश कुमार, पूनम तिवारी, पंकज कुमार गुप्त आदि ने बच्चों को बधाई दिया।
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
Home
/
जनपद
/
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सुजौना विद्यालय के बच्चों ने लहराया परचम
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सुजौना विद्यालय के बच्चों ने लहराया परचम

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments