Breaking

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

मंदिर प्रशासन द्वारा विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए गर्मी के खास इंतजाम

मंदिर प्रशासन द्वारा विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम, गर्मी में प्यास बुझा रहा श्रद्धालुओं का, बेल का शरबत वह नींबू पानी.

वाराणसी बाबा विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा बेल के शरबत और नींबू पानी से की जा रही है। श्रद्धालु के सुझाव पर विचार करने के बाद मंदिर प्रशासन ने चैत्र नवरात्र की द्वितीया से इसकी शुरुआत कर दी।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से टाटा कैंसर उपचार संस्थान में भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही साथ ही धाम में आने वाले नवरात्र उपवास रख रहे श्रद्धालुओं को बेल और नींबू पानी के मीठे शरबत का भी प्रबंध किया गया है।बेल के शरबत के लिए मंगलवार को एक श्रद्धालु ने ई-मेल के जरिये सुझाव दिया था। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं को देवरहा बाबा आश्रम की ओर से उपलब्ध कराए गए अयोध्या धाम के प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि न्यास श्रद्धालुओं और जरूरतमदों के सहयोग के लिए प्रयत्नशील है। श्रद्धालुओं के सुझाव का नीलकंठ भवन स्थित मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्यालय, सोशल मीडिया, ईमेल सहित सभी माध्यमों से सदैव स्वागत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments