प्रयागराज। भाजपा ने दावेदारों की नई लिस्ट जारी की। जिसमें गाजीपुर में अफजाल अंसारी के मुकाबले में पारसनाथ राय को उतारा है। पिछली बार इस सीट पर मनोज सिंहा को उतारा गया था जो अभी जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल हैं। पारसनाथ राय सिंहा के करीबियों में से एक बताए जाते हैं।इस सीट को लेकर पहले कई नाम सामने आए थे लेकिन अंत में भाजपा ने फिर चौंका दिया। पारसनाथ राय के नाम पर मुहर लगा कर अपनी मंशा जाहिर कर दी।पारस नाथ राय, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के प्रबंध संचालक हैं । वो जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के करीबियों में से एक गिने जाते हैं। पारस नाथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए हैं और सबसे बड़ी बात अब तक कोई चुनाव नहीं लड़े हैं। पारस नाथ राय, गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक के जखनियां विधानसभा के सिखडी के निवासी हैं और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।पारसनाथ से पहले यहां मनोज सिंहा के बेटे अभिनव, कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन फिर बीजेपी ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।लोकसभा चुनाव की इस 10वीं लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 7, पश्चिम बंगाल से एक और चंडीगढ़ लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के नाम हैं। चंडीगढ़ की सीटिंग सांसद किरण खेर का टिकट काट पार्टी ने संजय टंडन को इस बार मैदान में उतारा है।वहीं, उत्तर प्रदेश की बलिया सीट से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर पर दांव लगाया है। 2019 में यहां से वीरेंद सिंह लड़े थे। वहीं इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी को भी सांसदी का टिकट नहीं थमाया है वहां से दिवंगत भाजपा दिग्गज केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज पर पार्टी ने इस बार विश्वास जताया है। वहीं कौशांबी से विनोद सोनकर, मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, मछलीशहर से बीपी सरोज को टिकट दिया है।इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया को टिकट दिया गया है। आसनसोल भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को टिकट दिया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। अहलुवालिया 2019 में दुर्गापुर से चुनाव जीते थे। 2014 में वे दार्जिलिंग सीट से भी सांसद रह चुके हैं। आसनसोल से टीएमसी ने शत्रुघ्न सिंहा को मैदान में उतारा है।
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024
Home
/
जनपद
/
अफजाल अंसारी के खिलाफ भाजपा ने फिर चौंकाया, पारसनाथ राय के नाम पर मुहर लगा कर अपनी मंशा जाहिर की.
अफजाल अंसारी के खिलाफ भाजपा ने फिर चौंकाया, पारसनाथ राय के नाम पर मुहर लगा कर अपनी मंशा जाहिर की.
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments